Madhya Prdesh

CM शिवराज ने किया भूमिपूजन, राजधानी भोपाल में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप लोक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप के भव्य स्मारक की स्थापना की जाएगी. इसी कड़ी में CM शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को महाराणा प्रताप स्मारक की आधारशिला रखी. इस मौके पर CM शिवराज ने अपने संबोधन में कहा, “जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महाराणा प्रताप का नाम रहेगा. आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री बनकर मेरा जीवन सार्थक हो गया.” उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप अद्भुत वीर थे. वो 72 किलो का कवच, 80 किलो का भाला और दो तलवार लेकर रण में उतरते थे. अपना वजन भी इतना नहीं है. मुगल इनके नाम से कांपते थे.

हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है…जो सही इतिहास है, उसे हम सबके सामने लाएंगे. सरकार का काम सिर्फ पुल पुलिया बनाना भर नहीं है. आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देना और लोग सही इतिहास पढ़ें, ये जिम्मेदारी भी सरकार की है.
CM शिवराज ने जाहिर की प्रसन्नता 

CM शिवराज ने कहा कि मेरे पास इस भाव को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है. ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री बनकर मेरा जीवन सार्थक हो गया. उन्होंने कहा, “आज हम सभी का मन आनंद, प्रसन्नता और गर्व से भरा हुआ है. हम सौभाग्यशाली है कि हम इस पल के साक्षी बन रहे है. यहां पर एक आकाशीय मंच भी बनाया जाएगा जिसमें 2000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा.”

महाराणा प्रताप ने छापामार युद्ध शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि घास फूस खा लूंगा लेकिन मेवाड़ की स्वाधीनता से समझौता नहीं करूंगा. सन् 1579 में महराणा प्रताप ने पूरा मेवाड़ वापस ले लिया था. 1579 में महाराणा चोटिल हुए और अंतिम सांस ली थी. तब उनके शत्रु भी रो पड़े थे और कहा था कि ऐसा वीर हमने नहीं देखा. आज हम उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करने आए है.
भोपाल में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक

भोपाल में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक

जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी 

बताया जा रहा है कि महाराणा प्रताप लोक कुंभलगढ़ से प्रेरित होगा. साथ ही यहां पर महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगेगी. यहां पर चित्तौड़गढ़ जैसा विजय स्तंभ भी बनाया जाएगा. CM शिवराज ने कहा, “महाराणा प्रताप की सेना में हर जाति और समाज के लोग थे..आपसे इस अवसर पर एक ही निवेदन करता हूं कि ये कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, ये तो भावात्मक कार्यक्रम है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button