
राकेश मिश्रा (डिंडौरी, म. प्र.)
डिंडौरी: डिंडोरी की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात भाजपा प्रत्याशी के प्रचार रथ ड्राइवर के खिलाफ FST टीम की शिकायत पर कोलाहल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, बिजौरी गांव में भाजपा प्रत्याशी पंकज टेकाम के प्रचार रथ का ड्राइवर लक्ष्मण ठाकुर पिता हेमराज ठाकुर निवासी लुकामपुर देर रात वाहन (एमपी 52 जीए 0965) में तेज ध्वनि से डीजे बजा रहा था, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही थी।
नरेंद्र पाल कोतवाली थाना प्रभारी
मामले की सूचना मिलने पर एफएसटी टीम मौके पर पहुंची। तब भी वाहन चालक तेज आवाज से डीजे बजा रहा था।
एफएसटी टीम के राहुल पांडेय ने शिकायत दर्ज की। इसके बाद तत्काल वाहन को सिटी कोतवाली में खड़ा कराया गया। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है और ये कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।