
भारत में ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स के आने से टैक्सी बिजनेस काफी तेजी से फल-फूल कर रहा है. आज देश के लाखों लोगों के लिए कैब ड्राइविंग आय का मुख्य स्रोत है. कैब एग्रीगेटर्स ने अब छोटे शहरों में भी अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है, जिससे छोटे शहरों में कैब और टैक्सी की डिमांड बढ़ गई है. आप भी अपनी गाड़ी ओला या उबर में लगा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. पर इस काम के लिए कौन-सी गाड़ी सही रहेगी, जो कमाकर दे और मेन्टेनेंस के नाम पर कुछ न मांगे. तो चलिए बताते हैं-

1. मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस (Maruti Suzuki Dzire Tour-S): इस कार को खासतौर पर कंपनी ने कैब और टैक्सी के लिए ही लॉन्च किया है. यह कार माइलेज, स्पेस और परफॉर्मेंस के मामले में ऑल राउंडर है. मारुति सुजुकी Dzire Tour-S चलाने और रखरखाव के मामले में सस्ती है, जो इसे कैब व्यवसाय के लिए सबसे बेहतर कार बनाता है. इसके सर्विसिंग के लिए भी आपको चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि मारुति की व्यापक सर्विस नेटवर्क देश के छोटे शहरों में भी उपलब्ध है. Dzire Tour-S की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार में आपको CNG ऑप्शन भी मिलेगा. (Image: Maruti Suzuki)

2. मारुति सुजुकी सेलेरिओ (Maruti Suzuki Celerio): मारुति सुजुकी सेलेरियो एक कॉम्पैक्ट साइज की हैचबैक है, इसलिए इसे ट्रैफिक में चलाना आसान है. सेलेरियो में आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें 1 लीटर का इंजन मिलता है को आसानी से 20-23 किलोमीटर की माइलेज निकाल सकती है. मारुति सेलेरियो के बेस मॉडल की कीमत 5.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (Image: Maruti Suzuki)

3. मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR): मारुति वैगनआर भी कैब के लिए सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. हैचबैक होने के बावजूद इसमें अच्छा स्पेस मिलता है. इसमें पैसेंजर्स को स्पेस की कोई कमी महसूस नहीं होगी। कंपनी इसे 1-लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन में बेच रही है. मारुति वैगनआर के कैब वेरिएंट WagonR Tour की कीमत 5.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (Image: Maruti Suzuki)

4. टाटा टिएगो (Tata Tiago): कैब के लिए टाटा टियागो हैचबैक भी एक बेहतर विकल्प है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध है. इस कार में सेफ्टी के साथ अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार में 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह पेट्रोल में 19.01kmpl और सीएनजी में 26 kmpl की माइलेज दे सकती है. इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (Image: Tata Motors)

5. मारुति सुजुकी इर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga): अगर आप कैब में ज्यादा सीटों वाली गाड़ी चलाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मारुति अर्टिगा एक बेहतर विकल्प है. मारुति अर्टिगा 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है. इसमें सामान रखने के लिए 209-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. मारुति अर्टिगा की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.