East Asia

चीन का एक और कारनामा, बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर बनाया पेट्रोल पंप, आखिर कैसे तेल भरवाएंगे लोग?

चीन दुनिया में अपने अजीबोगरीब इन्वेंशन के लिए जाना जाता है. इसके जुगाड़ू इन्वेंशन दुनिया को हैरान करते रहते हैं. चीन भले ही इन्वेंशंस मजेदार करता है लेकिन उसकी क्वालिटी बेहद खराब होती है. इस वजह से चीनी माल पर इंसान विश्वास नहीं कर पाता. भारत में कई बार मेड इन चाइना को बैन करने की डिमांड उठती रही है. लेकिन चीन अपने क्रिएटिव इन्वेंशन करना बंद नहीं कर रहा है. अब चीन ने एक ऐसा पेट्रोल पंप बनाया है, जो बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर है.

चीन का ये पेट्रोल पंप चर्चा में है. इसे देखने के बाद सब हैरान हैं. सबके मन में एक ही बात है कि आखिर ईमारत की इतनी ऊंचाई पर कोई कैसे पेट्रोल भरवाने जाता होगा? जाहिर सी बात है कि पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ियों को फिफ्थ फ्लोर तक जाना पड़ता होगा. लेकिन इतने ऊपर तक जाने के लिए कोई लेन भी नहीं बनाई गई है. फिर कैसे ये कारनामा किया जाता होगा? आपको बता दें कि चीन ने इसका भी उपाय ढूंढ रखा है. तभी तो इस पंप को बनाया गया है.

ज़रा आगे देखिये
चीन के चोंगकिंग में बने इस पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वहां यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. इसमें साफ़ देख सकते हैं कि एक बहुमंजिला इमारत के ऊपर पेट्रोल पंप बना हुआ है. इसपर गाड़ियां भी लगी हुई हैं जो ईंधन भरवा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये गाड़ियां इतने ऊपर तक पहुंची कैसे? दरअसल, इमारत का आगे का हिस्सा नीचे से शुरू है. ऐसे में सामने पेट्रोल पंप फिफ्थ फ्लोर पर दिख रहा है. लेकिन जब आप सड़क के दूसरे तरफ से देखेंगे तो पाएंगे कि असल में वो रोड के ठीक किनारे हैं.

जुगाड़ में चीन है एक्सपर्ट
चीन का ये पेट्रोल पंप उसके जुगाड़ू मामलों का एक और अद्भुत नमूना है. चीन ऐसे कई कारनामे करता रहता है. जगह की कमी के कारण पीछे की तरफ से इसने पेट्रोल पंप खोल दिया. सड़क के किनारे से जाने वाली गाड़ियां इस पंप से आसानी से तेल भरवा लेती हैं. इसका वीडियो मीडिया पर शेयर हुआ, वायरल हो गया. लोग चीन के इस अद्भुत कारनामे से हैरान है. लोगों ने जहां इसपर हैरानी जताई वहीं चीन की काफी तारीफ भी की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button