
भोपाल: समूचे देश को हैरान कर देने वाले उज्जैन रेप काण्ड पर मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है। (CM On Ujjain Rape Case) उन्होंने इस बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आरोपी ने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है। उसे नहीं बख्शा जाएगा।
सीएम शिवराज ने कही ये बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पकड़ने में वह (आरोपी) घायल हुआ है, उसे कठोर दंड दिया जाएगा। हम कसर नहीं छोड़ेंगे, अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में, मैं लगातार हर घंटे स्थिति पता कर रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं है। काबिल नहीं है, उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है। बेटी मध्य प्रदेश की बेटी है, उसकी हर तरह से हम चिंता करेंगे, लेकिन ऐसे अपराधी को कठोर दंड मिले, इसमें कोई कसर नहीं रहेगी। वह मेरी बेटी है, मध्य प्रदेश की बेटी है, मैं चिंता करूंगा।