News

कोरोना संक्रमित बढऩे के बाजवूद लक्ष्य से कम हो रही टेस्टिंग

नई दिल्ली। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढऩे के बावजूद कोविड टेस्ट की संख्या में इजाफा नहीं हो पा रहा है। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट में लक्ष्य से कम 763 आरटी-पीसीआर और 1091 एंटीजन टेस्ट किए गए। टेस्ट के बाद 67 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि शासन-प्रशासन सेे लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच करना जरूरी है। जिससे संक्रमण की पुष्टि होने पर समय पर उपचार शुरू किया जा सकें।

जिले में संक्रमण मार्च के बाद अप्रैल माह में भी संक्रमण का फैलाव तेजी से हुआ है। मार्च की अपेक्षा अप्रैल में करीब 9 गुना अधिक मरीज सामने आए है। अप्रैल में अब तक 1221 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि मार्च माह में केवल 133 मरीज मिले थे। सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने की अपील कर रहा है। लेकिन, टेस्टिंग में अधिक इजाफा नहीं हो पा रहा है। विभाग की मानें तो बुखार, खांसी-जुकाम व अन्य कोविड लक्षण मिलने पर लोग कोविड टेस्ट नहीं कराते है। अधिकांश लोग मेडिकल स्टोर व आसपास से दवा लेकर खाते है। लेकिन टेस्ट नहीं कराते है।

प्रतिदिन 7400 टेस्ट करने का है लक्ष्य 
शासन स्तर से पूर्व में कोरोना काल के समय से 7400 कोरोना टेस्टिंग करने के निर्देश दिए गए है। इसमें 3900 आरटी-पीसीआर और 3500 एंटीजन टेस्ट शामिल है। संक्रमण बढऩे पर टेस्टिंग पर अधिक जोर दिया जाता है। जिससे अधिकांश संदिग्ध मरीजों की जांच कर संक्रमण को नियंत्रण किया जा सकें। लेकिन, जिले में प्रतिदिन 3000 टेस्टिंग भी नहीं हो पा रही है। रविवार को भी कोविड रिपोर्ट में 763 आरटी-पीसीआर और 1091 एंटीजन टेस्ट किए गए।

67 नए मरीजों की पुष्टि 
जिले में बीते दो दिन से संक्रमित मरीजों को लेकर राहत है। शनिवार को भी 56 मरीज मिले थे। रविवार को 67 नए मरीजों की पुष्टि की गई। फिलहाल जिले में 485 एक्टिव केस है। इसमें 444 होम आइसोलेशन में है और 41 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार जिले में 40 से अधिक स्थानों पर टेस्टिंग की जा रही है। कोविड लक्षण मिलने पर लोगों से टेस्ट कराने की अपील की जा रही है। शासन से भी टेस्टिंग को लेकर कोई नई गाइड लाइन नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button