Auto

8 लाख रुपये इनकम वालों के लिए ये 5 कारें बजट में, अच्छी माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे

पहला कार खरीदना हर किसी के लिए ऐसा सपने सच हो जाना है, जिसे लोग खुली आंखों से देखते हैं और इसके लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। भारत में करोड़ों लोग हैं, जिनकी सैलरी कम है और वे कार खरीदने के लिए पैसे हर महीने पैसे जोड़ते हैं। ऐसे में आज हम उन लोगों के लिए 5 बजट कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सालाना आय 8 लाख रुपये तक है। ऐसे लोग या तो एकमुश्त पैसे देकर अपनी मनचाही हैचबैक, सेडान या एसयूवी खरीद सकते हैं, या वो चाहें तो एक-दो लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इसे फाइनैंस भी करा सकते हैं। इनमें मारुति सुजुकी और टाटा के साथ ही निसान जैसी कंपनियों की गाड़ियां हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.61 लाख रुपये है। बलेनो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 kmpl तक की है।

​मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर देश में बजट सेडान लवर्स की फेवरेट कार है। मारुति डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है। 8 लाख रुपये तक में आप डिजायर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इसकी माइलेज 22.41 kmpl तक की है।

मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज वाली बजट कार है। सिलेरियो की एक्स शोरूम प्राइस 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये तक जाती है। सिलेरियो पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है और इसकी माइलेज 35.6 km/kg तक है।

टाटा पंच

टाटा पंच

टाटा पंच इंडियन मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा पंच फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है और इसे ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। पंच की माइलेज 20.09 kmpl तक की है।

निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में सबसे सस्ती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, जो कि देखने में भी अच्छी है और इसमें खूबियां भी काफी सारी है। मैग्नाइट की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी की माइलेज 20.0 kmpl तक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button