Auto

किआ कैरेंस का एक्स-लाइन एडिशन भारत में लॉन्च:नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, हुंडई अलकजार से मुकाबला

किआ इंडिया ने आज यानी 3 अक्टूबर को अपनी पापुलर MPV कैरेंस का एक्स-लाइन एडिशन भारत में लॉन्च किया है। फेस्टिव सीजन से पहले साउथ कोरियन कार मेकिंग कंपनी ने कैरेंस को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया है।

नई किआ कैरेंस एक्स-लाइन दो वैरिएंट- पेट्रोल DCT और डीजल 6-स्पीड AMT में अवेलेबल है। पेट्रोल DCT की कीमत 18.94 लाख रुपए और 6-स्पीड AMT की कीमत 19.44 लाख रुपए है। दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम हैं।

भारतीय बाजार में किया कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, XL-6, टोयोटा रूमियन और हुंडई अलकजार से है। इससे पहले कंपनी ने BS6 फेस-2 नॉर्म्स के अनुसार पूरी लाइनअप की कारों को अपडेट किया है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन : एक्सटीरियर डिजाइन
किआ कैरेंस के एक्स-लाइन एडिशन में एक्सटीरियर डिजाइन में कई चेंजेस किए गए हैं। इनमें एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, कैरेंस एक्स-लाइन में फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश, सिल्वर कलर के फ्रंट कैलिपर्स, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक ग्लॉसी आउटलाइन के साथ 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील और भी बहुत कुछ मिलता है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन : इंटीरियर डिजाइन
कार के इंटीरियर में ड्यूल टोन स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज (बाएं तरफ के रियर पैसेंजर के लिए), ऑरेंज कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ग्रीन सीटें, ऑरेंज स्टिचिंग के साथ ब्लैक स्टीयरिंग व्हील कवर और गियर लीवर के आसपास ऑरेंज स्टिचिंग जैसे नए अपडेट्स दिए गए हैं।

एंटरटेनमेंट पैकेज के तहत इसमें एक स्क्रीन मिलती है जिसे फोन ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसमें स्क्रीन मिररिंग, पॉडकास्ट और अन्य एंटरटेनमेंट ऐप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन का इंटीरियर डुअल टोन कलर थीम पर बेस्ड है।
किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन का इंटीरियर डुअल टोन कलर थीम पर बेस्ड है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन : परफॉरमेंस
किआ कैरेंस के एक्स-लाइन एडिशन में पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। पेट्रोल इंजन में 158bhp पॉवर के साथ 253Nm का पीक टॉर्क मिलता है। जिसे 7-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है, जो 115bhp पॉवर के साथ 250Nm का पीक टॉर्क टनरेट कर सकती है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन : फीचर्स
किआ कैरेंस लग्जरी में, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, LED DRL, LED टेललैंप्स, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदरेट सीट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और फॉग लैंप्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, किआ कैरेंस के सभी मॉडलों की तरह कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन में 6 एयरबैग, ESC के साथ ABS, हिल स्टार्ट, 4 व्हील डिस्क ब्रेक, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी सीटों में 3-पॉवइंट सीट बेल्ट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button