
राकेश मिश्रा (डिंडौरी, म. प्र.)
डिंडोरी। जिले की डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से कॉग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किये
डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -104 से ओंकार सिंह मरकाम । अपना नामांकन पत्र सोमवार को दोपहर लग भग 2.50 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किये!
कॉग्रेस उम्मीदवार नर्मदा में पूजा अर्चना कर अपने भारी जन सेलाब के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जिला मुख्यालय के कॉलेज तीरहा से रवाना हुए जो मुख्य मार्ग से होते हुए शांतिपूर्णढ़ंग से सादगीपूर्वक अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुँचे।
इस तरह डिंडोरी विधानसभा और शहपुरा विधान सभा चुनाव को लेकर कॉग्रेश भाजपा और अन्य दल पार्टी.के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर अपनी चुनाव लड़ने की मनसा जाहिर कर दी है साथ सभी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भी नज़र आये!
आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी जो दो पहर 3 बजे तक की थी आज लग भग 8 प्रत्यासी ने अपना नामांकन दाखिल किया!