Madhya Prdesh

Lokayukta Action : पेंशन चालू करवाने के बदले मांगी रिश्वत, DEO ऑफिस का क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

सागर। पेंशनर्स को वरिष्ठ नागरिक भी कहा जाता है, इनके लिए सरकार हर संभव मदद देने के लिए तत्पर रहती है लेकिन कुछ रिश्वतखोर भ्रष्ट शासकीय सेवक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐसे ही एक भष्ट कलर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

DEO ऑफिस के क्लर्क ने मांगी रिश्वत 

सागर लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह जिले के हटा में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद कोरी ने उनके कार्यालय में आवेदन दिया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

पेंशन चालू करवाने के बदले 5000 /- रुपये रिश्वत की मांग  

आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं पेंशन चालू करवाने के बदले में DEO ऑफिस में पदस्थ क्लर्क (मूल पद प्राथमिक शिक्षक) अभिषेक जैन 5000/- रुपये की रिश्वत मांग रहा है, शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जाँच की और रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद ट्रेप की प्लानिंग की।

लोकायुक्त की टीम ने दमोह कलेक्ट्रेट गेट पर रंगे हाथ पकड़ा  

क्लर्क अभिषेक जैन ने आवेदक लक्ष्मी प्रसाद को आज रिश्वत की राशि के साथ दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बुलाया , तय समय से पहले आवेदक वहां पहुंच गए और उन्होंने जैसे ही रिश्वत  की राशि 5000/- रुपये क्लर्क अभिषेक जैन को दी, पास में छिपी लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने उसे दबोच लिया और उसके पास से रिश्वत में लिए गए 5000/- जब्त कर लिए।

Lokayukta Action : पेंशन चालू करवाने के बदले मांगी रिश्वत, DEO ऑफिस का क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तारLokayukta Action : पेंशन चालू करवाने के बदले मांगी रिश्वत, DEO ऑफिस का क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button