
Lokayukta Raid in Khargone: मध्य प्रदेश के एक मालामाल पटवारी के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी है. लोकायुक्त की दबिश के बाद जब 22 सदस्यीय टीम ने पटवारी के घर जांच पड़ताल की तो पटवारी 4 मकान, 7 दुकान, 4 लाख रुपये कैश और गहनों का मालिक निकला. पटवारी नेपनी अपनी 25 साल की नौकरी में एक करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति खड़ी कर दी.
खरगोन (Khargone) में लोकायुक्त पुलिस टीम ने 27 अप्रैल को पटवारी जितेन्द्र सोलंकी के घर दबिश दी. पटवारी जितेन्द्र सोलंकी गोगांवा तहसील में पांच साल से पदस्थ हैं. लोकायुक्त पुलिस टीम ने एक साथ पटवारी के चार ठिकानों पर दबिश दी. लोकायुक्त टीम को पटवारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. इस बार जांच मे शिकायत सही पाई गई. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी के घर दबिश दी.