Madhya Prdesh

ग्वालियर-शिवपुरी में आसमान से गिरे चमकते गोले:खेत में हुआ 2 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण; जांच के लिए बुलाई विशेषज्ञों की टीम

ग्वालियर और शिवपुरी में कुछ जगहों पर आसमान से चमकदार गोले गिरे हैं। जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। कोई इसे रॉकेट का हिस्सा, तो कोई सैटेलाइट का हिस्सा बता रहा है। फिलहाल लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञ जांच में जुटे हैं।

ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के जौरा श्यामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एक खेत में आसमान से चमकदार गोला गिरा। जिससे वहां करीब 2 फीट गहरा गड्ढा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी। जहां से स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत देकर आला अधिकारियों को सूचना दे दी है।

शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में भी ऐसी ही गोलाकार वस्तु गिरी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने इस गोले को सुरक्षा की दृष्टि से रेत से कवर करा दिया। मामले की सूचना ग्वालियर में DRDO के विशेषज्ञों तक पहुंचा दी गई है।

मौके पर पहुंचे ITBP के विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह कोई बम नहीं है। उनका कहना है कि यह किसी रॉकेट का हिस्सा हो सकता है।

ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र के जौरा श्यामपुर के एक खेत में आसमान से चमकती हुए गोलाकार वस्तु गिरी।
ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र के जौरा श्यामपुर के एक खेत में आसमान से चमकती हुए गोलाकार वस्तु गिरी।

50 किलो से ज्यादा वजनी, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र में पूरन आदिवासी नाम के किसान के खेत में आकाश से चमकती हुई वस्तु गिरी। खेत में काम कर रहे लोग डरकर दूर हट गए। प्रत्यक्षदर्शी रामलखन धानुक ने बताया, ‘यह गोलाकार वस्तु 50 किलो से अधिक वजन की है।’ इसे देखने बड़ी संख्या में लोग खेतों में पहुंच गए। जिन्हें थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने गोले से दूर हटाया। भितरवार एसडीएम डीएन सिंह भी जौरा श्यामपुर गांव पहुंचे।

यह क्या और किस धातु का है, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गोलाकार वस्तु आसमान से घूमती हुई खेत में आकर गिरी। इसके बाद घूमते हुए ही दूसरी जगह पहुंच गई।

पुलिस ने ग्रामीणों को गोले से दूर किया और आला अधिकारियों को जानकारी दी।
पुलिस ने ग्रामीणों को गोले से दूर किया और आला अधिकारियों को जानकारी दी।

ग्वालियर से विशेषज्ञ टीम, बम निरोधक दस्ते को बुलाया

गोले की जांच के लिए ग्वालियर से विशेषज्ञों की टीम को भितरवार बुलाया गया है। बम निरोधक दस्ता भी पहुंच रहा है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि यह गोला किसी फाइटर प्लेन का हिस्सा है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे विमानों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई बार गोले या धातु के अन्य हिस्से गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

गोले की जांच के लिए ग्वालियर से विशेषज्ञों की टीम भितरवार पहुंच रही है।
गोले की जांच के लिए ग्वालियर से विशेषज्ञों की टीम भितरवार पहुंच रही है।

मस्तूरा गांव में भी गिरा गोला, खेलते रहे बच्चे

भितरवार के मस्तूरा गांव में भी इसी प्रकार का गोला गिरने की जानकारी देर शाम सामने आई। यहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण खेतों से इस गोले को गांव में उठा लाए। बच्चे इससे खेलने लगे। हालांकि, जैसे ही पुलिस को इसका पता लगा, वह मस्तूरा पहुंची और गोले को अपने कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button