
Mission Impossible 7 Poster: भारत में हॉलीवुड की फिल्मों का अपना अलग क्रेज देखने को मिलता है और जब बात फ्रेंजाइजी फिल्मों की आती हैं, तो दर्शक इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी मिशन इंपॉसिबल भी इसी में से एक है, जिसके छह पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है और अब मिशन इंपॉसिबल के सातवां पार्ट (Mission Impossible 7) रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के पोस्टर का फैंस बेसब्री से कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने फैंस के बीच ‘मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का धांसू पोस्टर रिलीज हो गया है।
एक्शन से भरपूर है पोस्टर
मेकर्स ने फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन‘ (Mission Impossible Dead Reckoning Part 1) के ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धांसू एक्शन की झलक दिखाई गई है। इस फिल्म में टॉम क्रूज अहम भूमिका निभाने वाले हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि फिल्म का नाम वर्टिकल फॉर्म में लिखा हुआ और ऊपर टॉम क्रूज हवा में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बाइक नीचे गिर रही है। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का पोस्टर यहां है। टॉम क्रूज फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म जुलाई 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ फैंस इस पोस्टर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।