
इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू की है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच एजेंसी ने रेड की है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। NIA ने मध्यप्रदेश के खंडवा में रेड की है। बिहार में 12, उत्तरप्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना और गोवा में 1-1 स्थान भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को दोबारा संगठित और मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है, जिसे लेकर NIA ने छापा मारा है। सऊदी अरब से PFI को हवा दी जा रही है। बिहार से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। बिहार से इरशाद नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई थी। इरशाद की निशानदेही पर कार्रवाई की गई है। इरशाद के बताए इनपुट पहले तलाशे गए। बिहार के मोतिहारी और दरभंगा में एनआई की छापेमार कार्रवाई जारी है।
बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग और हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है।