
राकेश मिश्रा (डिंडौरी, म. प्र.)
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण एवं जनजातीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। सीएम शिवराज ने मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही जनता से पूछा कि मैं कैसी सरकार चला रहा हूं। मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं।
डिंडौरी पहुंचे सीएम शिवराज ने जिले को कई सौगातें दी, वहीं कई एलान भी किए। सीएम शिवराज ने विशेष संरक्षित बैगा, भरिया व सहरिया जनजाति की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये देने का एलान किया। डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर के 1 लाख 69 हजार 422 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 47 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि अंतरित की।

सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, किसानों के लिए हमारी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान मौजूद लोगों से पूछा की मैं कैसी सरकार चला रहा हूं और मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या नहीं। सीएम के इस सवाल को लेकर तरह तरह के राजनैतिक मायने निकाले जाने लगे हैं।

सरकार नहीं हम चलाते हैं परिवार
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। परिवार के लोगों की उन्हें चिंता है, इसलिए किसी भाई बहन को तेंदूपत्ता तोडते समय कांटा न चुभे इस कारण उन्हें जूता, चप्पल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना से महिलाओं का घर परिवार में सम्मान बढा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास पक्के आवास नहीं हैं उन्हें लाडली बहना आवास का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मंच से ही यह भी घोषणा की कि बिना सहमति के कोई भी बांध नहीं बनाया जाएगा। किसी की जमीन छिनने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों की आंखों में आंसू और जीवन में तकलीफ न हो इसके लिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। मैं मुख्यमंत्री नहीं बहनों का भाई हूं। भाई का फर्ज है बहन की दुख-तकलीफ दूर करें। मेरे मन में एक बात आई कि साल में एक बार बहनों को पैसा देने से काम नहीं चलेगा, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर माह पैसा डालने का निर्णय लिया है। मैं एक करोड़ 32 लाख बहनों का लाड़ला भाई हूं। अभी एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1250 रूपए कर दिए हैं, आगे बढ़ा-बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक किए जाएंगे। बहनों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसों के लिये परेशान नहीं होने दूंगा। पैसा मिलने से बहनों का घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ा है। मैंने पैसा नहीं आपका हक और सम्मान दिया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पोषण आहार अनुदान योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को योजना में बढ़ी हुई स्वीकृत राशि 1500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में- रमा बाई को चप्पल और श्री भद्दू लाल को जूते पहनाये। उन्होंने सिया बाई और गणेश को तेंदूपत्ता बोनस की राशि का चेक भी प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए भाई-बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। साल में 12 हजार रुपये किसानों को मिल रहे हैं। परिवार की सरकार का मतलब परिवार के किसी सदस्य को खाने-पीने की दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नि:शुल्क राशन दे रहे हैं। बीमार होने पर आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज की फीस मामा भरवा रहा है। बच्चों को 5वी और 8वीं पास करके दूसरे गांव जाने पर साइकिल दी जा रही है। सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं। बारहवीं के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटाप दिये जा रहे हैं। अपने स्कूल में टॉप करने वाले तीन-तीन छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने की पहल की गई है।मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी जिले में 182 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर के एक लाख 69 हजार 422 संग्राहक परिवारों को 47 करोड़ 71 लाख रुपये के तेंदूपत्ता बोनस का वितरण किया। आहार अनुदान योजनांतर्गत बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति वर्ग की एक लाख 84 हजार से अधिक महिलाओं को 27 करोड़ 60 लाख रूपये के अनुदान भत्ते की राशि सिंगल से अंतरित की।