
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने डिंडोरी जिले में हजारों समर्थकों और गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरा। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र 103 के प्रत्याशियों के नामांकन में भारी भीड़ देखी गई। नामांकन दाखिल करने के बाद शहपुरा विधानसभा क्षेत्र 103 कि कांग्रेस से घोषित प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी ने बताया कि हम जनता के बीच भ्रष्टाचार के अलावा बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दे को लेकर जा रहे हैं।
शहपुरा विधानसभा के प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी ने कहा कि हम सब एक साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे और जीतकर क्षेत्र का विकास करेगें।
वही वहां मौजूद लोगों ने कहा कि क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो हम कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व को बधाई देते हैं। हम आम जनता के बीच में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों को लेकर जाएंगे और हमको विश्वास है कि जनता इस बार हमको अपना आशीर्वाद देकर इस चुनाव में जिताएगी और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।