
भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में पूरा होगा। सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4.4 किमी में से 3.1 किमी पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया। 1.3 किमी पटरी बिछाने का काम 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
गुरुवार को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने भोपाल मेट्रो साइट्स का विस्तार से निरीक्षण एवं समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयसीमा में बचे सभी काम पूरे करने को कहा। साथ ही दोहराया कि ट्रायल रन की तारीख अपरिवर्तनीय है। इससे पहले सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। एमडी मनीष सिंह ने सुभाष नगर मेट्रो डिपो में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी एवं कार्य स्थल पर सभी संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण कर कार्य समय पर सुरक्षा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रायल रन के सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रॉयोरिटी के तहत पटरी के टर्नाउट का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक 13 में से 9 टर्न आउट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाकी बचे कार्य 20 अगस्त तक पूरे पूर्ण कर लिए जाएंगे।
बिजली सप्लाई के लिए 25 किमी केबल बिछाने का काम पूरा
डिपो में स्थापित रिसिविंग एवं ट्रैक्शन सब-स्टेशन का निरीक्षण कर कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए सिस्टम कांट्रैक्टर को निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि भोपाल मेट्रो रेल के लिए बिजली की सप्लाई मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी करेगी। प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर डिपो में गोविंदपुरा चंबल ग्रिड सब स्टेशन तक 2.5 किमी में केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां से 132 किमी किलोवॉट की बिजली सप्लाई की जाएगी। इसे 33 किलोवॉट में कन्वर्ट करके स्टेशन और फिर 750 वॉट डीसी में कन्वर्ट करके ट्रेन चलाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
चार बचे स्लैब का कार्य जल्द पूरा करें
एमडी ने वायाडक्ट कांट्रैक्टर डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को चार बचे हुए स्लैब का कार्य ट्रायल रन के लिए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर प्लेटफॉर्म के ऊपर शेड का निर्माण 25 अगस्त तक पूरा करने का भी निर्देश दिया। अन्य बचे हुए कार्य ट्रायल रन के बाद समय सीमा में किए जाएंगे। ताकि मेट्रो ट्रेन का पैसेंजर संचालन शुरू किया जा सके।
कार्य की प्रगति पर जताई संतुष्टि
एमडी ने मेट्रो डिपो एवं वायाडक्ट को जोड़ने वाली लाइन एवं यार्ड, टेस्ट ट्रैक, सब स्टेशन पर विस्तार से निरीक्षण किया एवं प्रगति को लेकर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि थर्ड रेल, जो ट्रेन को करंट सप्लाई करेगी, उस पर एक साथ काम किया जा रहा है।
इंदौर की मेट्रो रेल इसी माह के अंत तक आएंगे
इंदौर की पहली मेट्रो अगस्त माह के अंत तक और भोपाल में सितंबर माह की शुरुआत में आने की संभावना है।