Entertainment

ऑस्कर 2023: सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’, 6 और श्रेणियों में लहराया परचम

ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ अपने नाम करने में सफल रही है।इस बार 10 फिल्मों ने नामांकन हासिल किया था, जो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं।हालांकि, अब डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई है।इतना ही नहीं, ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ इस साल सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम करने वाली फिल्म भी रही है।

इन 10 फिल्मों के बीच थी टक्कर

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स’ से लेकर ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने अपनी जगह बनाई थी।इनके अलावा इस लिस्ट में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’, ‘एलविस’, ‘टॉप गन: मेवरिक’, ‘द फेबलमैन्स’, ‘टार’, ‘ट्रायएंगल ऑफ सैडनेस’ और ‘वुमन टॉकिंग’ शामिल थी।इनमें से इस साल ऑस्कर पर कब्जा जमाने में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ सफल रही, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

ऐसी है ‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ की कहानी

‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ में चीन की एक महिला की कहानी को दिखाया गाय है, जो एक अप्रत्याशित रोमांच का सामना करती है और फिर उसे दूसरे ब्रह्मांड से जुड़ना पड़ता है।ऑस्कर से पहले भी फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है।इसे BAFTA और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में एडिंग और गोल्डन ग्लोब में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है।यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

11 में से 7 श्रेणियों में जीता ऑस्कर

‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ को इस साल ऑस्कर में 11 श्रेणियों नामांकन मिला था, जिसमें से यह 7 अलग-अलग श्रेणी में अवॉर्ड जीतने में सफल रही है।मिशेल योह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, जेमी ली कर्टिस सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और के हे क्वॉन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।इसके अलावा एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले का खिताब भी यह अपने नाम करने में सफल रही, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड भी इसकी झोली में ही आया।

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के बाद ज्यादा ऑस्कर पाने वाली फिल्म बनी

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के बाद ‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ 7 ऑस्कर के साथ सबसे ज्यादा ऑस्कर पाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।2009 में डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, ओरिजिनल सॉन्ग सहित 8 अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर मिला था।इसके अलावा तीसरे नंबर पर कॅथ्रीन बिगेलो द्वारा निर्देशित ‘द हर्ट लॉकर’ आती है, जो 2010 में 6 ऑस्कर अपने नाम करने में सफल रही थी।

भारत की झोली में आए 2 ऑस्कर

95वां ऑस्कर अवॉर्ड भारत के लिए बहुत खास था। इस बार 3 श्रेणियों में भारत को नामांकन मिला था और यह 2 में सफल रही। एसएस राजामौली की ‘RRR’ फिल्म के ‘नाटू नाटू’ और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलेफैंट विस्परर्स’ ने ऑस्कर जीता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button