
कीव. पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसी के चलते अब पाकिस्तान दो नावों पर सवार होकर दो दुश्मन देशों को भी धोखे में रखने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने जहां रूस के साथ सस्ता तेल खरीदने की डील की है तो वहीं वह यूक्रेन को भी तोप के गोले और टैंक भेज रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बदले में यूक्रेन ने भी दोस्ती निभाते हुए MI-17 हेलिकॉप्टर के इंजन और उसमें उपयोग होने वाले पार्ट्स भेजने की तैयारी की है.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने रूस के साथ तेल खरीदने का पहला समझौता भी कर लिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान को रूस से सस्ती दरों पर तेल की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने यूक्रेन के साथ 15 लाख डॉलर की डील की है. इसके तहत पाकिस्तान को एमआई-17 हेलिकॉप्टर के इंजन की आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा यूक्रेन पाकिस्तान को इस रूसी मूल के शक्तिशाली हेलिकॉप्टर के पार्ट्स भी देगा. यूक्रेन की रक्षा कंपनी मोटर सिच जेएससी पाकिस्तानी सेना को इन इंजन की सप्लाइ करेगी.
यूक्रेन के पास है गोला बारूद की कमी
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के पास गोला बारूद की भारी कमी है और इसे वह दुनियाभर के देशों से पूरी कर रहा है. इसी के चलते पाकिस्तान से सभी यूक्रेन को गोला-बारूद और टैंक मिले हैं. इसके एवज में यूक्रेन ने पाकिस्तान से वादा किया है कि वह उसके एमआई-17 हेलिकॉप्टरों को अपग्रेड कर देगा. यूक्रेन की एक कंपनी जो हेलिकॉप्टर के इंजन और इंडस्ट्रीयल मरीन गैस टर्बाइन बनाती है, वह पाकिस्तान की हेलिकॉप्टरों को अपग्रेड करने में मदद कर रही है.