Entertainment

Oppenheimer Controversy: ‘ओपेनहाइमर-भगवद गीता’ विवाद में कूदे राम गोपाल वर्मा, भारतीयों पर साधा निशाना!

डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की हॉलीवुड मूवी ‘ओपेनहाइमर’ को लेकर इंडिया में खूब चर्चा हो रही है। चर्चा नहीं, बल्कि विवाद हो रहा है। परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले साइंटिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर बेस्ड इस मूवी में भगवद गीता का जिक्र है। ये जिक्र दो तरह से है। पहला कि परमाणु बम का टेस्ट करने के बाद ओपेनहाइमर ने अपनी स्पीच में गीता के श्लोक के बारे में बात की थी। दूसरा जिक्र ये कि फिल्म में इंटिमेट सीन के दौरान गीता पढ़ी गई, जिस पर भारतीय दर्शक खासे नाराज हैं। अब इस पर जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का रिएक्शन सामने आया है।

Ram Gopal Varma ने ट्वीट किया, ‘विडम्बना ये है कि एक अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिक ओपेनहाइमर ने भगवद्गीता पढ़ी है, जिस पर मुझे संदेह है कि 0.0000001% भारतीय भी पढ़ते हैं।

राम गोपाल वर्मा का ट्वीट:

 

फिल्म में सेक्स करते हुए पढ़ी भगवद गीता

मालूम हो कि फिल्म के एक सीन पर बहस छिड़ी हुई है, क्योंकि ओपेनहाइमर (सिलियन मर्फी) सेक्स करते समय हिंदू पाठ (भगवद गीता) पढ़ते हुए दिखाई देते हैं। वही कोट ‘अब मैं मृत्यु बन गया हूं, दुनिया का विनाशक’ ट्रिनिटी टेस्ट से पहले फिर से दोहराया जाता है। इस मूवी को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

नोलन की फिल्मों में इंडियन कनेक्शन

oppenheimer controversy

फिल्म को लेकर इंडिया में विवाद

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में हमेशा इंडियन कनेक्शन होता है। Dark Knight Rises को इंडिया में शूट किया गया था। उसी तरह Tenet के भी कुछ हिस्सों की शूटिंग भारत में हुई। Interstellar में नोलन ने इंडिया के फ्यूचर को इमेजिन किया था, जहां देश हाईली एडवांस हो चुका है। अब ओपेनहाइमर में ‘गीता’ का जिक्र है। हालांकि, जिस सीन में इसका जिक्र हुआ, उस पर इंडियन्स को आपत्ति है। उधर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंसर बोर्ड को सीन को हटाने के लिए कहा है।

सोनम कनौजिया के बारे में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button