Entertainment

पर्सनल हुई टायलर की लड़ाई, एक्शन के मोर्चे पर अव्वल क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’

नई दिल्ली। क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है। 2020 की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ के बाद इसके सीक्वल का फैंस को इंतजार था। मारवल की एवेंजर्स फिल्मों के लिए मशहूर जो रूसो को इसकी कहानी का क्रेडिट दिया गया है

एंथनी और जो रूसो ने इससे पहले प्राइम वीडियो के लिए स्पाइ सीरीज ‘सिटाडेल’ बनायी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन लीड रोल्स में हैं। फिल्ममेकर जोड़ी को हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।

‘एक्सट्रैक्शन 2’ में एक्शन का स्तर ऊपर गया है और इस बार कहानी भी पहले के मुकाबले ज्यादा इमोशनल हुई है, क्योंकि इस बार मसला टायलर की फैमिली से जुड़ा है। स्टार कास्ट के लिहाज से भी ‘एक्सट्रैक्शन 2’ पहले के मुकाबले बड़ी हुई है। जेम्स बॉन्ड फेम ओल्गा कुरीलेन्को और इदरिस एल्बा की एंट्री हुई है।

क्या है ‘एक्सट्रैक्शन 2’ की कहानी?

‘एक्सट्रैक्शन 2’ की कहानी नये सिरे से शुरू होती है। टायलर रेक अपनी एक्स वाइफ की बहन कीटवन और उसके बच्चों को बचाने के लिए निकलता है, जिन्हें उसके गैंगस्टर पति डैविट रडियानी ने दुनिया की सबसे खतरनाक जेल में बंद कर रखा है। इस दौरान डैविट मारा जाता है, जिसके बाद उसका भाई जुराब बदला लेने के लिए टायलर की खोज में निकलता है।

कितनी मनोरंजक है ‘एक्सट्रैक्शन 2’?

2 घंटे 3 मिनट की फिल्म की शुरुआत अस्पताल में भर्ती टायलर से होती है, जो रिकवरी कर रहा है और बहुत कमजोर हो चुका है। टायलर की साथी निक खान उसकी देखभाल कर रही है।

उसे नया मिशन मिलता है, जिसके जरिए इस बार एक्शन के साथ टायलर के किरदार को ज्यादा समझने का मौका मिलता है। इसी क्रम में फिल्म दुबई, जॉर्जिया और ऑस्ट्रिया की सैर करती है।

जुराब नगाजी के किरदार में टोरनिके गोरिचियानी ने बेहतरीन काम किया है। इस किरदार में उनकी क्रूरता सहरन पैदा करती है। क्रिस भावनात्मक और एक्शन, दोनों दृश्यों में छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। कहानी मुख्य रूप से इन्हीं किरदारों पर फोकस करती है।

लगभग 20 मिनट का एक्शन सीन और जेल में फाइट के सींस अलग रोमांच जगाते हैं। पहले भाग के मुकाबले इस भाग में गुलफतेह का किरदार ज्यादा अहम हो गया है।

‘एक्सट्रैक्शन 2’ प्लॉट के मामले में जरूरत मात खाती है, क्योंकि यह सपाट कहानी है, जिसमें ज्यादा मोड़ नहीं हैं, मगर एक्शन के मोर्च पर पहले भाग पर भारी पड़ती है। एक्शन फिल्मों में अगर जज्बाती कहानी का तड़का लग जाए तो बात बन जाती है। एक्सट्रैक्शन 2 इस मोर्चे पर सफल रहती है।

कलाकार- क्रिस हेम्सवर्थ, गुलशिफ्तेह फरहानी, एडम बेसा, ओलगा कुरीलेन्को, डैनियल बर्नहार्ट आदि।

निर्देशक- सैम हारग्रेव

अवधि- 123 मिनट

रेटिंग- तीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button