
राकेश मिश्रा (डिंडौरी, म. प्र.)
डिंडोरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां से वे हेलीकॉप्टर से अनुपपुर से बजाग जनपद पहुंचे। जहां स्वागत करने पहुंचे बैगा नृतक दल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज भी झूमने लगे।
मंच पहुंचते ही बजाग क्षेत्र की बहनों ने अपने भाई शिवराज की नजर उतारी और साल की पहली फसल को भेंट किया। इस दौरान मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आदिवासी बैगाओं के बीच आमसभा को संबोधित किया और डिंडौरी से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह टेकाम के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।
शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं. बच्चे भी मुझे आई लव यू बोलते हैं, मैं भी उनको आई लव यू टू बोलकर जवाब देता हूं। आदिवासी सीट के सवाल पर कहा कि मैं सरकार नही परिवार चलता हूं। आदिवासियों के हित के लिए पेसा कानून बना। ग्राम पंचायत को अधिकार दिए हैं. तेंदुपत्ता संग्राहकों को उनका अधिकार मिला है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में पंकज सिंह टेकाम को वोट करने की अपील की।
डिंडोरी विधान सभा चुनाव में जीत का मंत्र देनें प्रदेश के मुख्यमंत्री का डिंडोरी विधान सभा के बजाग मे सभा को संबोधित करने पहुँचे इसके पूर्व सभा को जिला और स्थानीय लोगों ने अपने उदबोधन से सरकार और पार्टी की रीति नीति और संचालित योजना को रखा।