
Spider-Man: Across The Spiderverse: स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स (Spider-Man: Across The Spiderverse) का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है,जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो को सोनी पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर मैन अब मल्टीवर्स में तहलका मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर अब फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “स्पाइडर-वॉर आ रहा है, क्या आप एक्साइटेड हैं।”
बता दें कि स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स ( Spider-Man: Across The Spiderverse) पहली ऐसी फिल्म में जिसे 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पहली बार, अपने स्पाइडी का अनुभव अपनी भाषा में करें। यह फिल्म पूरे देश में 10 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज हो रही है। हिंदी में अभी नया ट्रेलर देखें और भारतीय स्पाइडरमैन, पवित्रा प्रभाकर की एक झलक देखना न भूलें!” बता दें कि’स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।