
ata Xpres-T EV: आजकल बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली कार की डिमांड सबसे ज्यादा है और जब भी हम बेहतर सेफ्टी की बात करते हैं। तो सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों का नाम आता है। आजकल इलेक्ट्रिक कार का जमाना है। ऐसे में कंपनी ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार को देश के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसमें एडवांस फीचर्स को इनस्टॉल किया गया है।
हम जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Tata Xpres-T EV है। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें आपको पॉवरफुल बैटरी पैक मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,994 मिमी, ऊँचाई 1537 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी और कर्व वेट 1586 मिमी है। इसमें आपको 205 मिमी का ग्राउंड क्लेरेंस और 350 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। यह एक 5-सीटर कार है। जो छोटे परिवार के लिए एकदम उपयुक्त है।
Tata Xpres-T EV के बैटरी पैक की डिटेल्स
Tata Xpres-T EV 16.5 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। यह एक पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक है और इसे परमानेंट सिंक्रोनस मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 4500 आरपीएम पर 30kW का पावर और 2500 आरपीएम पर 105 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें लगे बैटरी पैक के चार्जिंग की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने में यह 213 किलोमीटर का रेंज ऑफर करता है। इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी इसमें 14 इंच के व्हील्स उपलब्ध कराती है और ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देती है।
Tata Xpres-T EV के फीचर्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एडजस्टेबल स्टीयरिंग, मलटिफनक्शन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, पावर विंडो, डिजिटल टेकोमीटर, दो ड्राइव मोड्स, क्लीमेंट कंट्रोल और पैडल शिफ्टर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 13 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।