Entertainment

The Marvels Trailer : ब्रह्मांड को बचाने के लिए फ‍िर होगी जंग! ‘द मार्वल्स’ का ट्रेलर आया, कब रिलीज होगी फ‍िल्‍म, जानें

मार्वल (Marvel) की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍मों में से एक ‘द मार्वल्स’ (The Marvels) का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। भारतीय दर्शकों के लिए तोहफा यह है कि ‘द मार्वल्स’ को इस दिवाली पर सिनेमाघरों में लाया जाएगा। फ‍िल्‍म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। नए ट्रेलर को एक्‍शन और रोमांच से पैक किया गया है। इस हॉलीवुड पेशकश में कई नामी कलाकार जैसे- ब्री लार्सन, टेयोना पैरिस, इमान वेल्लानी, सैमुअल एल जैक्सन, जावे एश्टन नजर आएंगे। फ‍िल्‍म का निर्देशन निया डकोस्टा ने किया है।

ट्रेलर की शुरुआत एक्‍शन से होती है। फ‍िर सुनाई देती है निक फ्यूरी की आवाज जो कैरल डेनवर यानी कैप्‍टन मार्वल से कह रहे हैं, बड़े दिनों के बाद याद आई। जवाब में कैरल, फ्यूरी को इकलौती आंख वाला जासूस कहती हैं। निक पूछता है कैरल से कि वह आजकल कहां है? कैरल बताती है कि वह स्‍पेस में है। वहां हवा नहीं है और बहुत ज्‍यादा ठंड है।

ट्रेलर में ही फ‍िल्‍म की खलनायिका भी सामने आती है, जो कैरल से कह रही है कि उसने उसका सबकुछ छीन लिया और इस बार हिसाब बराबर होगा। ट्रेलर दिखता है कि इस बार कैरल अकेली नहीं है। दो और महिला किरदार उसके जैसी ताकतों के साथ इस बार फ‍िल्‍म में हैं और कैरल के साथ मिलकर दुश्‍मन का मुकाबला करेंगे।

Play Video

यानी ‘द मार्वल्स’ में सुपरपावर वाली हीरोइनों की तिकड़ी नजर आएगी। दुश्‍मन के निशाने पर सभी प्‍लैनेट हैं यानी दुश्‍मन पहले से ज्‍यादा ताकतवर है। क्‍या कैरल और उसके साथी अपने दुश्‍मन को हरा पाएंगे, यह जानने के लिए दर्शकों को दिवाली तक इंतजार करना होगा।

3 घंटे पहले आए ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 85 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं। अंग्रेजी वर्जन को और भी ज्‍यादा देखा गया है। यह फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, यह तो आने वाले वक्‍त में पता चलेगा, लेकिन उम्‍मीदें बहुत ज्‍यादा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button