Entertainment

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई जितनी फीस लेते हैं हॉलीवुड के ये स्टार्स, जानें कौन करता है कितना चार्ज

बॉलीवुड सितारों के फीस की खबरें आपको चौकाती जरूर होंगी. अगर आप यह जान लेंगे कि हॉलीवुड स्टार्स एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं तो आपके तो होश ही उड़ जाएंगे. यकीन नहीं हो रहा तो आपको बता दें कि एक हॉलीवुड स्टार ने एक फिल्म के लिए इतनी फीस ली, जितनी शाहरुख खान की नेटवर्थ भी नहीं है. जी हां, ऐसे ही कई हॉलीवुड स्टार्स हैं, जिनकी एक फिल्म की कमाई जानकार आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही 7 हॉलीवुड स्टार्स और उनकी फीस के बारें में..

जेनिफर लॉरेंस

हॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर में फेमस एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की एक्टिग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. कई बड़े प्रोजेक्ट्स में वे नजर आई हैं. साल 2021 में फिल्म ‘डोन्ट लुकअप’ के लिए जेनिफर ने 25 मिलियन डॉलर यानी 202 करोड़ रुपए लिए थे. यह हॉलीवुड के इतिहास में किसी एक्ट्रेस द्वारा ली गई सबसे ज्यादा फीस है.

लियोनार्डो-डी-कैपरियो

कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्में दे चुके  लियोनार्डो डी कैपरियो ने ‘डोन्ट लुक अप’ के लिए जेनिफर लॉरेंस की तरह ही अच्छी-खासी फीस ली थी. इस फिल्म में उन्हें 30 मिलियन डॉलर यानी 243 करोड़ रुपए मिले थे. यह फिल्म की लीड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस से 41 करोड़ ज्यादा थे.

मार्क व्हालबर्ग

एक एक्शन-कॉमेडी मूवी के लिए मार्क व्हालबर्ग ने 30 मिलियन डॉलर यानी 243 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिल्म में वे लीड रोल निभा रहे थे. 2020 में फिल्म उस समय आई थी, जब दुनियाभर में कोरोना का कहर चल रहा था.

डेंजल वॉशिंगटन

फिल्म ‘द लिट्ल थिंग्स’ के लिए डेंजल वॉशिंगटन ने जितनी फीस ली थी, उतना बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म की कमाई होती है. इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 मिलियन डॉलर यानी 324 करोड़ रुपए लिया था. फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी.

विल स्मिथ

‘द लिट्ल थिंग्स’ मूवी में डेंजर वॉशिंगटन की तरह की विल स्मिथ ने भी उतनी ही फीस चार्ज की थी. 2021 में आई इस फिल्म के लिए स्मिथ को कुल 324 करोड़ रुपए मिले थे.

ड्वेन जॉनसन

ड्वेन जॉनसन की फिल्मों की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बलती है. एडवेंचर से भरी उनकी फिल्में जबरदस्त हिट होती है. यही कारण है कि एक फिल्म के लिए ड्वेन जॉनसन ने लीड रोल निभाने के लिए 50 मिलियन डॉलर यानी 405 करोड़ रुपए की मांग की थी.

डेनियल क्रैग

अब बात इतिहास रचने वाले जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके डेनियल क्रैग की. उनका किसी फिल्म में होना ही उसके सुपर-डुपर हिट होने की गारंटी मानी जाती है. एक फिल्म के लिए उन्होंने इतने पैसे मांगे, जिनती बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नेटवर्थ भी नहीं है. ‘नाइव्स आउट’ के सीक्वल के लिए उन्होंने 100 मिलियन डॉलर यानी 810 करोड़ रुपए लिए, जिसकी हम आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button