Entertainment

Sam Bahadur New Poster: विक्की कौशल का ‘सैम बहादुर’ फिल्म का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगा टीजर

Sam Bahadur New Poster: विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के लुक में इतने धांसू लग रहे हैं कि एक पल को आपका उन्हें पहचाना मुश्किल हो जाएगा. इस न्यू पोस्टर के साथ विक्की ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. विक्की कौशल के इस लुक को देखने के बाद उनके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है.

नए लुक में विक्की

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के इस नए पोस्टर में उनके लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए उस पर फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर, 2023 लिखी है. इसके साथ ही विक्की ने इस पोस्टर को आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इनकी लाइफ और हमारे लिए इतिहास…सैम बहादुर टीजर कल रिलीज होगा.’

लॉन में खड़े दिखे विक्की
इससे पहले विक्की ने एक और फोटो शेयर की थी. इस फोटो में मानेकशॉ के किरदार में सेना की वर्दी में लॉन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के ऊपर लिखा है- ‘जिंदगी उनकी , इतिहास हमारा.’

 

 

 

 

13 को रिलीज होगा टीजर
इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश ‘एनिमल’ फिल्म से होगा. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इस फिल्म का पहला गाना ‘हुआ मैं’ हाल ही में रिलीज हुआ. गाने को लोगों ने खूब पसंद किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button