Entertainment

तबाही मचाने आ रहा है ‘कॉन्ग’, ‘Godzilla X Kong’ की हुई अनाउंसमेंट

वार्नर ब्रदर्स की साल 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ के सीक्वल ‘Godzilla X Kong’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। वार्नर ब्रदर्स ने आधिकारिक तौर ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ की अनाउंसमेंट करते हए एक टीजर रिलीज किया है जिसमें भयानक रूह कंपा देने वाला मंजर दिखाई दे रहा है। फिल्म के टीजर से एक बात साफ है कि इस फिल्म में कॉन्ग का राज दिखाई देने वाला है। टीजर से अंत में कॉन्ग की चमकती आंखें देखकर कोई भी डर सकता है।

वार्नर ब्रदर्स की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’  के टीजर में कंकालों के अवशेषों के बीच कॉन्ग अपने सिंहासन पर बैठा दिखाई दे रहा है। इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में वह अपना एक अलग साम्राज्य बनाने वाला है। फिल्म के अब तक आए पार्ट को दर्शकों से दुनियाभर में खूब प्यार मिला है और इसकी कमाई ने भी कई रिकॉर्ड कायम किए थे। फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ का निर्देशन एडम विंगार्ड करने वाले हैं। इससे पहले साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘Godzilla vs. Kong’ का निर्देशन भी एडम विंगार्ड ने ही किया था।

‘Godzilla X Kong’ रिलीज डेट

फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मॉन्सटर्वर्स की इस फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स से बने गॉडजिला व किंग कॉन्ग की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म में हॉलीवुड स्टार एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, रेबेका हाल, शन ओगुरी, ब्रयान टायरी हेनरी ने स्पेशल इफेक्ट्स से बने गॉडजिला व किंग कॉन्ग के साथ अहम किरदार निभाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button